Hindi Grammar G.K

Hindi Grammar G.K

(371) 'वृक्ष पर पक्षी बैठे है'- इस वाक्य में 'पर' कौन-सा कारक है ?

(A)कर्म
(B)सम्प्रदान
(C)अधिकरण
(D)अपादान
Answer- (C)

(372) 'वह घर से बाहर गया'- इस वाक्य में 'से' कौन-सा कारक है ?

(A)कर्ता
(B)कर्म
(C)करण
(D)अपादान
Answer- (D)

(373) 'चारपाई पर भाई साहब बैठे है'- इस वाक्य में 'चारपाई' शब्द किस कारक में है ?

(A)करण
(B)सम्प्रदान
(C)संबंध
(D)अधिकरण
Answer- (D)

(374) निम्नलिखित शब्दों में सदा स्त्रीलिंग वाला शब्द कौन-सा है ?

(A)पक्षी
(B)बाज
(C)मकड़ी
(D)गैंडा
Answer- (A)

(375) व्याकरण की दृष्टि से 'प्रेम' शब्द क्या है ?

(A)भाववाचक संज्ञा
(B)विशेषण
(C)क्रिया
(D)अव्यय
Answer- (A)

(376) निम्नलिखित संज्ञा-विशेषण जोड़ी में कौन-सा सही नहीं है ?

(A)विष-विषैला
(B)पिता-पैतृक
(C)आदि-आदिम
(D)प्रांत-प्रांतिक
Answer- (D)

(377) कवि का स्त्रीलिंग है-

(A)कविइत्री
(B)कवित्री
(C)कवयित्री
(D)कवियित्री
Answer- (C)

(378)हिन्दी भाषा में 'वचन' कितने प्रकार के हैं ?

(A)3
(B)2
(C)4
(D)5
Answer- (B)

(379) लिंग की दृष्टि से 'दही' क्या है ?

(A)स्त्रीलिंग
(B)पुंलिंग
(C)नपुंसक लिंग
(D)उभयलिंग
Answer- (B)

(380) संज्ञा के स्थान पर प्रयुक्त होने वाले शब्द को क्या कहते हैं ?

(A)सर्वनाम
(B)विशेषण
(C)क्रिया
(D)अव्यय
Answer- (A)